Sargosian / Chuckles

पंजाब से राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल!

पंजाब विधानसभा के लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तक ऐलान नहीं किया है। लेकिन प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी आप ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा का नाम अभी से घोषित कर दिया है। आप के इस कदम से कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा के जरिए संसद में भेजना चाहती है। वहीं संजीव अरोड़ा की उम्मीदवारी पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने सोशल मीडिया पर तंज भरे पोस्ट में लिखा ‘अगर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से आप उम्मीदवार के तौर पर नामित किया गया है तो मुझे यकीन है कि अरविंद केजरीवाल अपनी राज्यसभा सदस्यता ले लेंगे। यह स्पष्ट है कि केजरीवाल ने अरोड़ा को पंजाब में कैबिनेट में जगह दिलाने की रिश्वत दी गई है। अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि केजरीवाल पिछले दरवाजे से सत्ता में आएंगे और सत्ता में आए बिना नहीं रह पाएंगे। इसका मतलब यह भी होगा कि पंजाब के अधिकारों का हनन होगा और साथ ही पंजाब में एक ऐसा सांसद होगा जो पंजाबी नहीं जानता! मुझे आश्चर्य है कि भगवंत मान इस निर्णय का बचाव कैसे करेंगे क्योंकि वे पंजाबी भाषा के पक्ष में आवाज उठाते रहे हैं और अक्सर पंजाब के विपक्षी नेताओं को काॅन्वेंट स्कूलों में पढ़ने के लिए फटकार लगाते रहे हैं।’ यही नहीं बीते एक साल से भी ज्यादा समय से आंदोलनरत किसानों को पंजाब पुलिस ने शम्भू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थलों से हटा दिया है। इसके साथ ही कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने इसके लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और सीएम भगवंत मान पर हमला बोल कहा है कि किसान नेताओं की गिरफ्तारी के जरिए अरविंद केजरीवाल के लिए राज्यसभा का रास्ता खोलने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में जीते आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर उप चुनाव कराया जाना है। गोगी की धर्मपत्नी डा. सुखचैन बस्सी गोगी भी इस सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही थी। वे पार्टी की बैठकों के अलावा इलाके में भी सक्रिय रहीं। इसके अलावा भी आप की तरफ से इस सीट पर कई दावेदार थे, लेकिन आम आदमी पार्टी की राजनीतिक शतरंज की बिसात पर राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ही फिट बैठे क्योंकि इस तरह से आप ने अपने कई मंसूबों को अमलीजामा पहनाने का काम तेज कर दिया है। आने वाले समय में सारी पिक्चर साफ हो जाएगी। हालांकि अरविंद केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने की चर्चाओं का आम आदमी पार्टी ने खंडन किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD