सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल को अदालत ने कड़ी सजा सुनाई है। हिसार की विशेष अदालत ने हत्या के मामले में दोषी करार रामपाल सहित 15 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। हरेक पर अलग-अगल दो लाख और पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। रामपाल सहित 14 दोषियों को हत्या के एक अन्य मामले में 17 अक्टूबर को भी सजा सुनाई जाएगी।