बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बाहादुर यादव ने प्रधान मंत्री के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। रेवाड़ी निवासी तेज बहादुर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसका ऐलान किया। इतना ही नहीं, पीएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं। मगर, जब उन्होंने बीएसएफ में घटिया खाना मिलने को लेकर आवाज उठाई तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। ऐसे में वह पीएम के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकेंगे। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत के मुद्दे पर प्रचार करेंगे।