sport

बांग्लादेश नहीं यूएई में होगा विश्वकप

अक्टूबर में आयोजित महिला टी-20 विश्व कप के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसलिंग ने बांग्लादेश के खराब हालातों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया है। आईसीसी की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि बांग्लादेश में होने वाला टी-20 वल्र्ड कप अब संयुक्त अरब अमीरात में होगा। हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेगा। जो 3 से 20 अक्टूबर के बीच यूएई में खेला जाएगा

बांग्लादेश में आरक्षण की मांग को लेकर हुई हिंसा आगजनी और राजनीतिक उथल-पुथल के चलते बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप पर भी खतरे की आंशका जताई जा रही थी। जिस पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिलिंग ने बड़ा कदम उठा टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया है। आईसीसी की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि बांग्लादेश में होने वाला 2024 का महिला टी-20 विश्वकप अब संयुक्त अरब अमीरात में होगा। हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी का अट्टिाकार बांग्लादेश के पास ही रहेगा। जो 3 से 20 अक्टूबर के बीच यूएई के 2 वेन्यू में खेला जाएगा, जिसमें दुबई और शारजाह शामिल है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, ‘बांग्लादेश में महिला टी-20 विश्वकप का आयोजन न कर पाना शर्म की बात है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक यादगार आयोजन कर सकता था। मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टीम को बांग्लादेश में इस आयोजन की मेजबानी के लिए हर संभव रास्ता तलाश करने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह मुमकिन नहीं था। हम भविष्य में बांग्लादेश में आईसीसी वैश्विक आयोजन की उम्मीद करते हैं।’ श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी टूर्नामेंट अपने यहां कराने में रुचि दिखाई थी, लेकिन आईसीसी ने मुकाबले यूएई में कराने का फैसला लिया।

टी-20 महिला विश्वकप में भाग लेने वाली टीम के कप्तान

यूएई पहले भी करा चुका है टी-20 विश्वकप

संयुक्त अरब अमीरात पहले भी टी-20 विश्वकप का आयोजन कर चुका है। साल 2021 में कोरोना की वजह से भारत में होने वाले पुरुष टी-20 विश्वकप यूएई में करवाया गया था। हालांकि इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास ही थी।

बीसीसीआई ने खारिज किया था आईसीसी का प्रस्ताव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसलिंग ने यूएई से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहां कि भारत अगले साल 2025 में महिला वनडे विश्वकप की मेजबानी करने जा रहा है। इसलिए हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में विश्वकप कराना चाहते हैं।

दस टीमें लेंगी हिस्सा

महिला टी-20 विश्वकप में दस टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन आॅस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है।

सेमीफाइनल में पहुंचेंगी दोनों ग्रुप से टाॅप दो टीमें

सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टाॅप दो टीमें पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को फाइनल खेल जाएगा।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोट्टा हो रहा था। इसी विरोध के बीच वहां सरकार का तख्तापलट हो गया था। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भाग गई थीं, जिसके बाद पूरे देश में हिंसा देखने को मिली थी जिसमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की भी जानकारी सामने आई थी। हालांकि अब देश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। लेकिन बांग्लादेश की घटनाओं को देखते हुए इसमें भाग लेने वाले आॅस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सहित अन्य देशों ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह जारी करने का मतलब था कि इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में संभव नहीं था।

क्या भारत की तैयारियों पर पड़ेगा असर?

महिला टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल में अचानक परिवर्तन को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि भारत की तैयारियों पर कोई असर पड़ेगा? पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और खेल समीक्षों का कहना कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। भारतीय टीम का फोकस सिर्फ इस बात पर होगा कि वो खिताबी मुकाबले तक पहुंचे। पिछले चार-पांच महीने टीम के लिए अच्छे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद करते हैं कि टीम का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा और इस बार हम ट्राॅफी के इंतजार को खत्म करेंगे। भारत के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें यूएई की पिचों का अनुभव है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD