entertainment

बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार शनाया

जनार्दन कुमार सिंह

 

बॉलीवुड में स्टार किड्स का डेब्यू कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन, राजकपूर, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, राकेश रोशन, महेश भट्ट, डेविड धवन, आदित्य पंचोली, सैफ अली खान आदि के बच्चे पहले से ही बॉलीवुड में अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं। इस कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का। कपूर फैमिली से अर्जुन कपूर, सोनम-जाह्नवी के बाद अब इनकी राह पर हैं शनाया कपूर।

अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में हुए उनका फोटोशूट इस बात का सबूत है कि शनाया सोनम और जाह्नवी के बाद जल्द ही फिल्मों ज्वाइन करने वाली हैं। सोशल मीडिया में शनाया का लेटेस्ट फोटोशूट सुर्खियों में है।

दरअसल, मेकअप आर्टिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने शनाया के हालिया फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसके एक फोटो में वह ओवरसाइज ब्लेजर में गीले बालों के साथ पोज देती दिख रही हैं। तो दूसरी फोटो में शनाया आइस ब्लू सूट में पोज देती दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज में शनाया काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं। अपने इस फोटोशूट के लिए उसने न्यूड मेकअप भी की है। इसके बाद तीसरे फोटो में वह गोल्डन जंपसूट पहने स्टनिंग दिख रही हैं। उन्होंने मैसी हेयर और मैटेलिक मेकअप से अपने को कंप्लीट किया। शनाया एक्सप्रेशन भी काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं।

यहां बताते चलें कि शनाया ने स्क्रीन डेब्यू बॉलीवुड वाइव्स के साथ किया। इसमें उनकी मां महीप कपूर लीड रोल में थी संजय कपूर भी इसमें में नजर आए। दर्शकां को शनाया का बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार हैं। इससे पहले उन्होंने ‘गुंजन सक्सेना’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शनाया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पिता संजय कपूर ने कहा था, ‘मुझे खुशी है कि शनाया ने फिल्मों की इस खूबसूरत दुनिया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दिया है। तुम एक कमाल की टैलेंटेड डायरेक्टर होने के साथ-साथ बहुत ही उम्दा इंसान भी हो।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD