मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के मु्द्दे ने सियासी सरगर्मी बढ़ा रखी है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां लगातार इस मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को घेरते रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनके परिवार के कर्ज माफी की बात कहते हुए सूची जारी की। जिसका जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि उनके भाई ने कर्जमाफी का कोई फार्म नहीं भरा था तो कर्जमाफी कैसे हुई? अब इसका जवाब देते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज के भाई का फार्म जारी कर दिया है।