राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका तो मिल गया है, लेकिन मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी किसे दी जाए, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में से किसी एक को सीएम पद सौंपा जाएगा, लेकिन किसके नाम पर मुहर लगेगी, ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेना है.
जयपुर में मीटिंग के लिए एकजुट हुए विधायकों को जाने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि अगर वह जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं, सीएम के नाम पर राहुल गांधी जो फैसला आएगा, उसकी जानकारी दे दी जाएगी