बहुचर्चित रेवाड़ी गैंगरेप केस में एसआईटी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। नीशू के अलावा दो मुख्य आरोपियों पंकज और मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की इंचार्ज एपी नाजनीन भसीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को गिरफ्तारी की पूरी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि महेंद्रगढ़ के सतनाली से दोनों को पकड़ा गया है। पंकज सेना का जवान है, जो पीड़ित छात्रा को पहले से जानता था। पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक, मनीष गैंगरेप में उनके साथ रहा, वहीं वारदात को अंजाम देने की पूरी साजिश नीशू ने रची, जो पीड़िता का पड़ोसी है।