पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण यानी सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। यहां इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में अभी तक टिकट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में एक ओर जहां ‘आप’ ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है तो भाजपा ने पहले 9 अब तीन और उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसमें अनिता सोम प्रकाश का नाम भी शामिल है। वह होशियारपुर संसदीय सीट से भाजपा की उम्मीदवार बनाई गई, वहीं टिकट कटने से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला नाराज बताए जा रहे हैं।

अटकलें हैं कि वह भाजपा छोड़ शिअद संग जा सकते हैं। चर्चा जोरों पर है कि विजय सांपला शिरोमणि अकाली दल बादल के संपर्क में हैं। कहा जा रहा है कि यदि सांपला ने भाजपा को बाय-बाय कहा तो कुछ अन्य भाजपा नेता उनके साथ जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सांपला की शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात भी हुई है। इस बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि सांपला शिअद की टिकट पर होशियारपुर से दावा ठोक सकते हैं। इस बात को और ज्यादा बल तब मिला, जब होशियारपुर के एक सीनियर नेता ने बताया कि सुखबीर का उन्हें फोन आया और उन्होंने सांपला के बारे में राय ली की कि अगर उन्हें होशियारपुर से लड़ाया जाए तो इसके क्या मायने रहेंगे। ऐसे में सांपला के अकाली दल में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।