लगातार पर्यावरण मुद्दों पर आवाज़ उठाने वाली तीन वेबसाइट्स को अचानक से बंद कर दिया गया है। वेबसाइट चलाने वालों को भी नहीं पता है कि आखिर अचानक वेबसाइट को क्यों बंद कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की ओर से पर्यावरण को लेकर जारी किए गए EIA ड्राफ्ट पर ये वेबसाइट्स सवाल उठा रही थी।
जिन तीन वेबसाइट्स को बंद किया गया है उनके नाम लेट इंडिया ब्रीथ (letindiabreathe.in), फ्राइडे फॉर फ्यूचर (frdaysforfuture.in) और (thereisnoearthb.com) हैं। इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन (IFF) ने सोमवार को कहा कि 29 जून से तीन पर्यावरण युवा और छात्र आंदोलनों की वेबसाइटों को अवरुद्ध कर दिया गया है। इन साइट्स को बंद करने के बाद अब सरकार पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इन साइट्स को क्यों बंद किया गया है?
फ्राइडे फॉर फ्यूचर ने एक बयान जारी कर इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन से शिकायत दर्ज कर जल्द से जल्द साइट से बैन हटाने की मांग की है। अचानक इन साइट्स को क्यों बंद कर दिया गया साइट्स चलाने वालों को इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है। ये वेबसाइट पिछले कुछ दिनों से पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी EIA ड्राफ्ट का विरोध कर रही थी। सरकार की ओर से बिना कुछ बताएं साइट्स का इस तरह से बंद हो जाना एक चिंता का विषय है।