राजस्थान की राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में दो पक्षों के बीच हुए टकराव और उपद्रव को देखते हुए सख्त कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा कारणों से राज्य के 10 थाना क्षेत्रों में पांच दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इन इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पहले से ही बंद है। तनाव और उपद्रव प्रभावित इलाकों में जरूरी एहतियाती कदम उठाते हुए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को देखते हुए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम भी किए हैं।