world

चीन संग हांकांग का टकराव बिंदू बने साइमन चेंग

हांगकांग में दिनों दिन बढ़ रहे चीन विरोध का केंद्र बिन्दु ब्रिटेन दूतावास, हांगकांग के कर्मचारी साइमन चेंग बन चुके हैं। चेंग अगस्त आठ तारीख से लापता हैं। चीन के औद्योगिक शहर शेनझान से हांगकांग वापस लौटते समय चेंग ने एक हाई स्पीड बुलेट टेªन से अपनी गर्लफ्रेंड को संदेश भेजा ‘मेरे लिए प्रार्थना करो’। इसके बाद से ही वे लापता हो गए। चीन ने अब आधिकारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। चीन के सुरक्षा कानून के अंतर्गत गिरफ्तार चेंग पर आरोपों की बाबत अभी तक कोई जानकारी चीन ने नहीं दी है।

हांगकांग में साइमन चेंग के मित्रों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी का कारण प्रो ़ डेमोक्रेसी मूवमेंट का होना है। चेंग लगातार इस मुद्दे पर आंदोलन का समर्थन करता रहा है। पिछले दिनों इस आंदोलन की तस्वीरें चेंग ने सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। चीन सरकार इन दिनों हांगकांग से चीन आने वाले नागरिकों पर कड़ी नजर रख रही है। खबर है कि उनके मोबाइल फोन और लैपटाॅप को भी जांचा जा रहा है। इस बीच चीन की चेंग को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि ब्रिटेन सरकार चेंग की रिहाई के साथ-साथ उसके परिवार को भी हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD