डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर पाकिस्तान के प्रसिद्ध अखबार ‘द नेशन’ ने एक कॉर्टून प्रकाशित किया है |
इस कॉर्टून में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की जमकर बेइज्जती की गई है | इसमें एक घोड़ा गाड़ी में इमरान खान को घोड़ा के रूप में दर्शाया गया है | जबकि डोनाल्ड ट्रंप चाबुक इमरान रूपी घोड़े को चाबुक मार रहे हैं वहीं उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी मुस्कुरा रहे हैं |
इस कॉर्टून का अर्थ निकालें तो पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मिलकर इमरान खान को दौड़ा रहे हैं |
किसी प्रधानमंत्री का उसकी के देश में इस तरह का कॉर्टून प्रकाशित होने पर वहां के कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. इसके बाद ‘द नेशन’ ने गुरुवार को माफीनामा प्रकाशित किया है | ‘द नेशन’ ने माफीनामा अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर भी ट्वीट किया है |
माफीनामा में द नेशन ने लिखा है, ‘हमारे यहां प्रकाशित कॉर्टून के लिए हम तहे दिल से माफी चाहते हैं | आर्टवर्क हमारी संपादकीय नीति के खिलाफ था | यह कदापि प्रकाशित नहीं होना चाहिए था | हमें गर्व है कि हम राष्ट्रवादी अखबार हैं”
द नेशन ने लिखा है, “इस वक्त संयुक्त राष्ट्र संघ की नेशनल असेंबली की बैठक चल रही है, ऐसे वक्त में इस तरहा आर्टवर्क प्रकाशित करना बेहद अनुचित है | हम भरोसा दिलाते हैं आगे से ऐसी भूल नहीं होगी और हम तहेदिल से क्षमा चाहते हैं | ‘

