entertainment

सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, महाराष्ट्र पुलिस को डोनेट किए 25 हजार फेस शील्ड्स

सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, महाराष्ट्र पुलिस को डोनेट किए 25 हजार फेस शील्ड्स

कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की। जिसके कारण हर तरफ उनके नाम का डंका बजा। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए एक पैर पर खड़े रहे और सभी को उनके घर तो पहुंचाने का बेड़ा उठाया। बदले में लोगों ने दुआओं से सोनू की झोली भर दी।

एक बार फिर से वो अपनी दरियादिली को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पुलिस जवानों के लिए 25 हजार फेस शील्ड्स डोनेट किए हैं। इस बात की जानकारी सोनू सूद ने नहीं बल्कि स्टेट होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया पर दी है।

अनिल देशमुख ने ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ”मैं हमारे पुलिस कर्मियों को 25,000 फेस शील्ड देने के लिए सोनसूद जी को धन्यवाद देता हूं।” सोनू सूद के इस काम की जमकर सराहना की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सोनू ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। उन्होंने हजारों मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। शुरुआत में बसों से मजदूरों को उनके घर तक छोड़ा जा रहा था। उसके बाद ट्रेन और फ्लाइट्स से मजदूरों को भेजा जाने लगा। सोनू ने लोगों की मदद करने के लिए टोल फ्री नंबर और वॉट्सएप नंबर भी जारी किए थे ताकि जरूरतमंद लोग उनसे संपर्क कर सकें।

हाल ही में सोनू ने बताया था कि प्रवासी मजदूरों की मदद करने के अपने अनुभव पर किताब लिखने का फैसला किया है। सोनू सूद ने कहा था, “मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे इन लोगों की मदद करने का जरिया बनाया। मेरा दिल यूं तो मुंबई के लिए धड़कता है लेकिन इस मूवमेंट के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी का कुछ हिस्सा यूपी, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और ऐसे ही कई राज्यों में भी बस गया है जहां मैंने नए दोस्त बनाए हैं। मैं वादा करता हूं कि मैं तब तक काम करता रहूंगा, जब तक आखिरी माइग्रेंट्स अपने घर और प्रियजनों के पास नहीं पहुंच जाता।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD