अंबानी परिवार की सुरक्षा से जुड़े मामले को लेकर महाराष्ट्र में सियासत जारी है। अब कहा जा रहा है कि इस मामले के चलते महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पद से हटाया जा सकता है।
फिलहाल की बात करे तो इस वक्त अनिल देशमुख एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे हैं। जहां दोनों की मीटिंग हो रही है।
सूत्रों के अनुसार अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री पाए जाने के मामले में गृह मंत्री की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे शरद पवार काफी नाराज चल रहें हैं।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमिंदर सिंह को हटाया जा चुका है। हालांकि परमिंदर सिंह का अंबानी परिवार की सुरक्षा मामले में दूर-दूर तक कोई दोष नहीं था।
लेकिन जिस तरह आनन-फानन में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के ऑफिसर सचिन वाजे को दी गई उससे वह भी लपेटे में आ गए। इसके बाद अब गृह मंत्री पर गाज गिर सकती है। चर्चा है कि उन्हें गृह मंत्री के पद से हटाया जा सकता है।