भारतीय सुपर स्टार धाविका हिमा दास का  चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में जबरदस्त  प्रदर्शन जारी है। हिमा ने महज 15 दिनों के अंदर ही अपना चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है। हिमा ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में चौथा गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है।

हिमा ने मात्र 23.25 सेकंड्स का समय में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले 19 साल की हिमा ने इसी महीने 2, 6 और 14 जुलाई 2019 को भी अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय इवेंट में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। वहीं पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद अनस ने अपना दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया। अनस ने 45.40 सेकंड में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले 13 जुलाई को क्लाद्नो मीट में अनस ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD