चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना’ निकाली है। अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के अंतगर्त कोई भी किरायेदार बिजली कनेक्शन अपने नाम पर करवा सकता है , सिर्फ दो डॉक्यूमेंट से साथ ही इसमें उन्हें 200 यूनिट बिजली पर उन्हें छूट मिलेंगी।चुनाव से पहले ये घोषणा अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में की।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के होने वाले चुनाव से पहले नई – नई योजना की घोषणाऐं कर रहे है। पिछली बार उन्होंने महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। इसमें महिलाएं बस , मेट्रो आदि में मुफ्त यात्रा कर सके। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आदेश जारी कर रहे हैं, किराएदारों के घर पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे। इस योजना पर कितना खर्च होगा, अभी बता पाना मुश्किल है।किसी भी रेंट एग्रीमेंट से यह सुविधा मिल सकेगी।
क्या करना होगा किरायेदार को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए
किराएदार को अपने नाम पर बिजली मीटर लगवाने के लिए दो डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। उनको ना तो मकान मालिक की एनओसी चाहिए। सिर्फ किराये की रशीद और और उस पते के लिए कोई प्रूफ देना होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि मकान मालिक डर की वजह से किराएदार एनओसी भी नहीं देते थे। इसलिए इस योजना को आसनी से आपको इसका लाभ मिलेगा।