Country

इजरायली दूतावास पर हमला

देश की राजधानी स्थित इजरायली दूतावास पर कल शाम 6 बजे हमला किया गया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुँची। कई स्पेशल टीम भेजी गई है। इजरायली दूतावास द्वारा भी कहा गया है कि शाम 5 :10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था।

 

दूतावास के पास धमाके की आवाज पीछे खाली प्लॉट से आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को एक कॉल आया जिसमें एक शख्स द्वारा धमाके की बात कही गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। धमाके के बाद फायर ब्रिगेड को 5.45 बजे धमाके की सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। लेकिन खबरों के अनुसार धमाके जैसी घटना की मौके पर पुष्टी नही हुई है और न ही धमाका होने के कोई सबूत बरामद हुआ है। पुलिस के छानबीन के दौरान इजरायली दूतावास के करीब जहां से धमाके की आवाज आई, वहां से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लेटर मिला है। लेटर में इजरायली दूतावास के राजदूत को एड्रेस किया गया है। उसी लेटर में एक झंडा भी लपेटा हुआ है। पुलिस द्वारा लेटर को कब्जे में ले लिया है।

 

यह भी पढ़ें : इजरायल ने की युद्ध की घोषणा ; फ़िलिस्तीन से रॉकेट हमलों के बाद हुआ ऐलान

 

दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के कहने अनुसार फायर सर्विस को आज शाम चाणक्यपुरी इलाके में इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की कॉल मिली थी। अभी तक घटनास्थल पर कुछ भी नहीं मिला है। इजरायली दूतावास के सामने कश्मीर भवन भी है। इसकी एक कर्मचारी का कहना है कि लोगों से पता चला कि उन्होंने तेज आवाज सुनी। घटनास्ठल पर जांच की जा रही है कि यह आवाज आखिर किस चीज की है। गौरतलब है कि इजरायली दूतावास को पहली बार निशाना नहीं बनाया गया है। इससे पहले 29 जनवरी साल 2021 को दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट हुआ था। उस दौरान पुलिस को मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले थे जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था। इस तरह के हमले के बाद कई दफा इजरायली दूतावास को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें : तीसरे विश्व युद्ध की ओर इजरायल-हमास जंग!

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD