पतंजलि के दूसरे नंबर पर आसित और कंपनी के सीईओ बाबा रामदेव के ख़ास आचार्य बालकृष्ण को हार्ट अटेक होने की खबर है। बताया जा रहा है की उनकी स्थिति नाजुक है। फिलहाल वह ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती बताए जा रहे है।
बताया जा रहा है की इससे पहले उन्हें हरिद्वार के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहा से उन्हें एम्स में रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर बालकृष्ण को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उनके हरिद्वार के ही भूमानन्द हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पता चला है की उन्हें हृदयाघात हुआ है। फिलहाल एम्स में उनका गहन इलाज चल रहा है।