world

पेरिस में खटमलों से परेशान जनता और सरकार

 

फ्रांस में खटमलों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इतनी तेजी से बढ़ रहे इन संकट के कारण लोगों का वहां रहना बेहद मुश्किल हो गया है। खटमलों के कारण पनप रही बिमारियों के भी संकेत देखे जा रहे हैं जिस कारण यह फ्रांस की सरकार के लिए भी चिंता विषय बन गया है। पेरिस के नागरिकों ने लोकल ट्रेनों, मेट्रो और सिनेमाघरों सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर खटमल को देखने की सूचना दी है। इनकी तादात इतनी तेजी से बढ़ रही है कि फ्रांस की लगभग 50 प्रतिशत आबादी इससे जूझ रही है। आने वाले साल फ्रांस में ओलंपिक आयोजित किए जा रहे है और बढ़ते खटमल के मामलों से फ्रांस की चिंता बढ़ गई है। फ्रांसीसी सरकार ने मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को कहा कि वह इस मामले में इस सप्ताह आपातकालीन बैठकें आयोजित की जाएँगी और इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा।

 

वर्ष 2024 के ओलंपिक करीब हैं, लेकिन खटमल ओलम्पिक की तैयारियों में बाधा दाल रहे हैं। इसलिए खटमल से निपटने के लिए फ्रांस सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस इस समय सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है। यहां खटमल के काटने के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसी को देखते हुए अब फ्रांसीसी सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह बेडबग के मामलों की बढ़ती संख्या की जांच के लिए इस सप्ताह आपातकालीन बैठकें आयोजित करेगी। महामारी की तरह तेजी से बढ़ती खटमलों की संख्या फ्रांस में एक विवादास्पद राजनीतिक मुद्दा बन गया हैं। यह खटमल न केवल सार्वजनिक जगहों पर बल्कि धीरे-धीरे यह लोगों के घरों में आते जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएफपी (एजेन्स फ्रांस प्रेसेस) के अनुसार, फ्रांस वर्ष 2024 में ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है और इस दौरान दुनिया भर से कई एथलीट यहां पहुंचेंगे। वहीं, रग्बी विश्व कप की मेजबानी भी फ्रांस के हाथों में है, जिसको देखते हुए खटमल की समस्या फ्रांस सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है।

स्कूल हुए बंद

फ्रांस के स्कूल, एक मार्सिले में और दूसरा दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में ल्योन के बाहर विलेफ्रेंच-सुर-साओन में, खटमल के मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। इसलिए स्थानीय अधिकारियों ने सफाई के लिए दोनों स्कूलों को कई दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बुधवार को होने वाली आपातकालीन बैठक का उद्देश्य स्थिति को नियंत्रण में करना और समाधान निकालना है। इस बैठक की परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून परिवहन और यात्री संगठनों की मेजबानी करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को एक अंतर-मंत्रालयी बैठक भी की जाएगी।

फ्रांसीसी नेशनल असेंबली में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की पुनर्जागरण पार्टी के प्रमुख सिल्वेन माइलार्ड ने कहा, ‘कि खटमलों के संकट से निपटने के लिए दिसंबर की शुरुआत में एक क्रॉस-पार्टी बिल पेश किया जाएगा। इस मामले को पूरी प्राथमिकता दी जाएगी जिसके लिए दक्षिणपंथी और कट्टर-वामपंथी विपक्ष से एक क्रॉस-पार्टी के लिए सुझाव देने का आग्रह किया गया है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ऑरेलियन रूसो ने फ्रांस इंटर रेडियो पर जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर घबराने की जरूरत नहीं है। ऑरेलियन रूसो ने लोगों से धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है, जो इस खटमल की परेशानी का फायदा उठा सकते है। बता दें कि पेरिस में इस समय अपने घरों को खटमल से छुटकारा दिलाने के लिए नागरिक 2,000 या 3,000 यूरो का भुगतान कर रहे हैं।

खटमल काटने से क्या होता है?
खटमल के काटने से त्वचा पर लाल धब्बे, छाले या बड़े चकत्ते पड़ जाते हैं। इससे खुजली और एलर्जी भी हो सकती है। खटमल के काटने से मनोवैज्ञानिक संकट, नींद की समस्या, चिंता और अवसाद का खतरा भी पैदा हो सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD