Country

भैय्या दोज से होगी महिलाओं के लिए दिल्ली की फ्री यात्रा

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज कहा कि रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी बहनों को उपहार देना चाहता हूं। 29 अक्टूबर से सभी डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) और क्लस्टर बसों में उनके लिए यात्रा निशुल्क होगी, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में की। केजरीवाल ने इस घोषणा के दौरान कहा कि दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहा हूं और ऐसी घोषणा कर रहा हूं कि जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं।

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘कुछ लोग फ्री करने का विरोध कर रहे है, मैं ये इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं ये पैसा चोरी करके घर नहीं ले जा रहा, स्विस बैंक में नहीं डाल रहा इसलिए ये कर पा रहा हूं।’

कार्यक्रम में केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों में आए बदलाव पर भी बात की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार स्कूलों में देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाएगी। वह बोले, ‘हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देश को भारत पाक मैच, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर ही याद करते हैं। हम स्कूलों में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स पढ़ते हैं लेकिन अब दिल्ली सरकार देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD