दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दुबारा फायरिंग की खबर है। गोली रविवार रात को गेट नम्बर 5 के पास की गई।
Delhi: An incident of firing has been reported near Gate number 5 of Jamia Millia Islamia University. More details awaited. pic.twitter.com/2L06zSRACg
— ANI (@ANI) February 2, 2020
खबरों के मुताबिक, स्कूटी पर सवार हो कर आए थे अज्ञात हमलावर। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर जिस गाड़ी पर सवार थे वह लाल रंग का था।
https://twitter.com/imMAK02/status/1224047607099482112?s=19
स्कूटी का नंबर 1532 बताया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि एसएचओ मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
According to students, "one of the gun attackers was wearing Red Jacket and driving a Red Scooty having Vehicle no. 1532."
Not 1534.
I'll keep sharing more VERIFIED updates & videos
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) February 2, 2020
गौरतलब है कि 30 जनवरी को गोपाल नाम के एक युवक ने जामिया के बाहर गोलीबारी की थी जिसमें एक शादाब नाम का युवक घायल हो गया था। उसके बाद 1 फरवरी को शाहीनबाग में कपिल गुर्जर नाम के युवक ने दो हवाई फायरिंग की थी। कपिल को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।