कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो की लोकप्रियता तेजी से घटती जा रही है। लोगों का विश्वास सरकार से उठता जा रहा है। इसी बीच वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना टूडो सरकार के लिए संकट खड़ा उतपन्न कर सकता है। गिरती लोकप्रियता के बीच जस्टिन टूडो के खिलाफ विरोध भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कनाडा पुलिस द्वारा भी जस्टिन टूडो के इस्तीफे की मांग की गई है।
टीपीए ने यानी टोरंटों पुलिस एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री जस्टिन टूडो का विरोध करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है। टीपीए संगठन ने यह कदम सरकार की तरफ से प्रस्तावित क्रिमिनल कोड में बदलाव के बाद उठाया है। कनाडाई सांसद अनिता आनंद द्वारा कुछ प्रस्ताव पेश किये गए थे। पहला क्रिमिनल कोड में संसोधन जिसके तहत बार-बार हिंसक अपराध करने वालों को जिम्मेदार ठहराया जा सके। दूसरा वाहन की चोरी ,तोड़फोड़ ,जबरन घुसने जैसे हिंसक अपराधों में कड़ी शर्ते। इसके अतिरिक्त जो प्रस्ताव पेश किये गए उसके तहत निर्यात किए जाने वाले माल की जांच का अधिकार सीबीएसए अधिकारीयों को दिया गया।
जस्टिन टूडो के इस्तीफे की मांग ऐसे समय में जोर पकड़ती दिख रही है जब उप प्रधानमंत्री क्रिस्टियाफ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया है। टोरंटो पुलिस एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक शोसल हैंडल से पोष्ट किया कि हमारे सदस्यों का टूडो सरकार से भरोसा उठ गया है कि वह अब सही कारणों से काम करेगी ,अब इस्तीफ़ा देने और जनता से जुड़े अहम मुद्दों को किसी और को संभालने देने का समय आ गया है। इससे पहले एसोसिएशन द्वारा जस्टिन टूडो को लेकर कहा गया था कि यह बहुत हास्यपद है कि नौ साल तक कुछ न कर पाने के बाद आपने ऐसे समय चुनाव का चुनाव किया जब आपकी सरकार अराजकता में उत्तर रही है और प्रस्तावों के माध्यम से हमे शांत करने की कोशश कर रही है ,क्या मजाक है। गौरतलब है कि उप प्रधानमंत्री के साथ साथ वित्तमंत्री क्रिस्टियाफ्रीलैंड ने टूडो के निर्देश के बाद 16 दिसंबर को मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। वित्तमंत्री के कहने अनुसार प्रधानमंत्री ने वित्तमंत्री का पद छोड़ने के लिए कहा था और दूसरी भूमिका लेने के लिए कहा था।