इसे भी पढ़े :हाउ डू यू डू दिस आॅल सर!
इस तीन दिवसीय सम्मेलन का विषय होगा- ‘थ्रेड्स 2019 : शेयर, एप्रेशिएट एंड इंगेज – टू शेप के ए कलेक्टिव फ्यूचर।’ संस्था के एक सदस्य ने बताया कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हिस्सा लेंगे। हिंदु काउंसिल ने 2018 में शिकागो में वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस का आयोजन किया था। संस्था की ओर से मीडिया को जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘इस आयोजन का दोहरा उद्देश्य है रू अमेरिका में हिंदुओं के योगदान का पता लगाना और उन्हें बढ़ावा देना तथा अमेरिका द्वारा हिंदुओं को गर्मजोशी से अपनाने तथा इस उदारता का जश्न मनाना। अमेरिका में हिंदुओं के योगदान पर चर्चा करने और इसे बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन बोस्टन में किया जाएगा।