कांग्रेस के बड़े नेताओं का मोदी प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें पीएम मोदी के कार्यों को सराहना है या फिर उसकी आलोचना करनी है। कारण पार्टी के वे बड़े नेता हैं जो परस्पर विरोधी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे। पिछले दिनों अमेरिका में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का कथन ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’ आधिरिक तौर पर कांग्रेस के निशाने पर रहा। पार्टी के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने इसे भारत की स्थाापित विदेश नीति का उल्लंघन कह मोदी की आलोचना की। लेकिन तभी मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने शर्मा के ठीक उलट मोदी की तारीफ करते हुए एक ट्विट कर डाला। अपने ट्विट में देवड़ा ने लिखा कि उनके पिता मुरली देवड़ा भारत-अमेरिका के प्रगाढ़ संबंधों के लिए काम करते रहे थे। ‘हाउडी मोदी’ की तारीफ भी देवड़ा जूनियर ने कर डाली। मौके पर छक्का मारने में माहिर पीएम ने तत्काल देवड़ा को ‘थैंक्यू’ ट्विट कर दिया। कांग्रेस आलाकमान देवड़ा से इस बाबत खासा नाराज बताया जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD