फिल्मी संसार में नाम बदलने की रवायत के पीछे अंक गणित का हाथ रहा है। कई कलाकारों की किस्मत नाम बदलने के बाद ही चमकी। ऐेसे सितारों में बीते दिनों के सुपर स्टार दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी, अजीत और हास्य कलाकार जॉनी वाकर से लेकर वर्तमान दौर के ख्याति प्राप्त सितारे अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार शामिल हैं

फिल्मी दुनिया में नाम बदलने का चलन नया नहीं है। किसी ने न्यूमरोलॉजी के कारण अपने नाम में परिवर्तन किया तो किसी ने अपने नए नाम से पहचान बनाने के लिए अपने ओरिजनल नाम का त्याग कर दिया है। कोई युसूफ खान से दिलीप कुमार बन गए तो कोई बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी से जॉनी वॉकर के नाम से पहचाने जाने लगे तो कोई शाह अब्बास खान से संजय खान बनकर धूम मचाने लगे। अगर आप ये सोच रहे हैं कि पुराने कलाकारों ने ही अपने नाम में परिवर्तन किया है तो ये गलतफहमी है। संजीव कुमार को पहले हरिभाई जरीवाला के नाम से जाना जाता था, अक्षय कुमार को राजीव भाटिया और जैकी श्रॉफ को जयकिशन काकूभाई के नाम से जाना जाता था। नाम बदलने का ये चलन केवल पुरुष अभिनेताओं तक सीमित नहीं है। कई बड़ी और नामी अभिनेत्रियां भी नाम बदलकर सिल्वर स्क्रीन पर आती रही हैं जिसमें पुरानी अभिनेत्री से लेकर आज की अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं।

जॉनी वॉकर उर्फ बदुरुद्दीन जमालुद्दीन काजी: कॉमेडियन जॉनी वॉकर को भला कौन नहीं जानता। साठ के दशक की कोई भी फिल्म उनके अभिनय के बिना अधूरी लगती थी। जॉनी वॉकर ने अपनी कॉमेडियन अदाकारी से लोगांे के दिलों में खास जगह बनाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किए। जॉनी वॉकर के नाम बदलने का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है। वे अभिनय से पहले मुंबई में बस कंडक्टर की 26 रुपए महीना की नौकरी करते थे और अपनी कॉमेडी से यात्रियों का मनोरंजन किया करते थे। एक यात्रा के दौरान अभिनेता बलराज साहनी की नजर उन पर पड़ी। बलराज साहनी ने उन्हें निर्देशक गुरुदत्त से मिलवाया। गुरुदत्त उस समय फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग की तैयारी कर रहे थे। जॉनी वॉकर ने गुरुदत्त के सामने शराबी की एक्टिंग की जो उनको बहुत पसंद आई और ‘बाजी’ में रोल दिया। यही से जॉनी वॉकर की बंद किस्मत चमक गई। जॉनी वॉकर जब गुरुदत्त के सामने शराबी की एक्टिंग कर रहे थे तब गुरुदत्त ने उनका नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन से बदलकर प्रसिद्ध के ब्रांड जॉनी वॉकर के नाम पर रखा। मजे की बात यह है कि जॉनी वॉकर ने अधिकतर फिल्मों में शराबी का रोल ही निभाया लेकिन असल जिंदगी में शराब को हाथ भी नहीं लगाया था।

शाह अब्बास अली खान उर्फ संजय खान: दूरदर्शन पर प्रसारित ‘जय हनुमान’ अपने समय का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रहा है। इस
धारावाहिक के निर्माता संजय खान ही हैं। इससे पहले संजय खान ने अभिनेता के तौर पर ‘हकीकत’, ‘दोस्ती’, ‘दस लाख’, ‘एक फूल दो माली’, ‘इंतकाम’, ‘धुंध’ और ‘मेला’ सरीखी फिल्मों में धूम मचाई थी। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद शाह अब्बास अली खान ने अपना नाम परिवर्तन करके संजय खान रख लिया था।

मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार: अभिनेता दिलीप कुमार को कौन नहीं जानता वो अपने समय के ऐसे सुपरस्टार थे जिनके नाम एक वर्ष में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। उनके अभिनय पर लाखों लड़कियां फिदा थीं जिसमें से उनकी पत्नी स्यारो बानो भी एक हैं। दिलीप कुमार अपने फिल्मी करियर के दौरान नौ बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजे गए हैं। उन्हें भारत सरकार ने पदम भूषण, पदम विभूषण से सम्मानित किया। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ ही दिलीप कुमार को भी अंक ज्योतिष यानी की न्यूमरोलोजी से गहरा लगाव था। इस न्यूमरोलोजी के आधार पर ही दिलीप कुमार ने अपना नाम परिवर्तन किया था। उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। यूसुफ खान से दिलीप कुमार बनने के बाद ही बॉलीवुड में उनकी किस्मत चमक गई थी।

हामिद अली खान उर्फ अजीत कुमार: ‘मोना डार्लिंग सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता हैै’ यह डायलॉग तो आपने बहुत सुना होगा। सत्तर के दशक की फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले अजित कुमार अपने असली नाम से कम लॉयन के नाम से ज्यादा मशहूर थे। अजित जब मुंबई आए थे उनका नाम हामिद अली खान था। फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में वे इसी नाम से जाने जाते थे। इसी दौरान जब वह फिल्म ‘बेकसूर’ की शूटिंग कर रहे थे तो निर्देशक अमरनाथ ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी। जिसके बाद हामिद अली खान ने अपना नाम बदलकर अजीत कर लिया। नाम बदलने के साथ ही उनकी किस्मत ने साथ दिया और वह फिल्मों में राज करने लगे।

मुमताज उर्फ मधुबालाः अभिनेत्रियों की चर्चा की जाए तो सौंदर्य की देवी के रूप में पहचान बनाने वाली बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां देहलवी था। मधुबाला ने एक्टिंग की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘बसंत’ से की थी। इसके बाद राजकपूर के साथ फिल्म ‘नीलकमल’ के लीड रोल में नजर आई थी। इस फिल्म तक उनका नाम ‘बेबी मुमताज’ ही था। कहते हैं कि नाम बदलने की सलाह उस वक्त की चर्चित अभिनेत्री देविका रानी ने दी थी और मधुबाला नाम उन्हें हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि हरिकृष्ण प्रेमी ने दिया था।

बेबी महजबीं उर्फ मीना कुमारी: मीना कुमारी की बॉलीवुड में एंट्री मधुबाला की ही तरह ओरिजनल नाम के साथ एक बाल कलाकार ‘बेबी महजबीं’ के रूप में हुई थी। बाद में फिल्म ‘एक ही भूल’ के दौरान निर्देशक विजय भट्ट ने इनका नाम बदलकर बेबी मीना कर दिया। यही बेबी मीना आगे चलकर मीना कुमारी के रूप में पहचानी गई। मीना कुमारी ने मात्र 13 साल की उम्र में ‘अधूरी कहानी’, ‘पूजा’, ‘एक ही भूल’, ‘नई रोशनी’, ‘कसौटी’, ‘विजय’, ‘गरीब’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘बहन’, ‘लाल हवेली’ जैसी फिल्में कर ली थी।

सायरी अली उर्फ रीना रॉय: रीना राय का असली नाम सायरी अली था लेकिन इनकी लाइफ में इतनी हादसे हुए कि इनको अपना नाम दो बार परिवर्तित करना पड़ा। माता-पिता के तलाक के बाद मां ने अपने बच्चों के नाम परिवर्तित कर दिए थे तब इनका नाम सायरी अली से रूपा रॉय रख दिया था। रूपा रॉय ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी फिल्मों में काम करने का मौका डायरेक्टर बीआर इशारा ने दिया। डायरेक्टर बीआर इशारा ने ही अभिनेत्री का नाम रूपा राय से बदलकर रीना रॉय रख दिया। इसके बाद से लोग उन्हें रीना रॉय के नाम से जानते हैं।

आलिया उर्फ कियारा आडवाणी: अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अभिनेत्री बॉलीवुड के अलावा तेलुगू इंडस्ट्री में भी जाना-माना चेहरा हैं। कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। उन्होंने इस नाम को बदल दिया ताकि आलिया भट्ट के साथ उनका नाम क्लैश न हो।

अश्विनी उर्फ शिल्पा शेट्टी: बॉलीवुड की फिट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि इंडस्ट्री में आने से पहले शिल्पा ने भी अपना नाम बदला है। पहले शिल्पा का नाम अश्विनी शेट्टी था, जिसे उन्होंने बदलकर शिल्पा रख दिया है।

विशाल वीरू देवगन उर्फ अजय देवगन: ‘सिंघम’ फेम अजय देवगन की बात करें तो वह भी अभिनेता दिलीप कुमार की तरह न्यूमरोलॉजी में काफी विश्वास करते हैं। न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपने नाम में बदलाव करते हुए विशाल वीरू देवगन से अजय देवगन बन गए। नाम के बदलाव से जो असर उनके फिल्मी करियर पर हुआ वह साफ दिखाई देता है। इसके बाद अजय ने इंडस्ट्री को एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी।
ऋतु उर्फ महिमा चौधरी: अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। उनका असली नाम ऋतु है, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर महिमा कर लिया था।

इंकलाब श्रीवास्तव उर्फ अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन का जन्म का नाम इंकलाब श्रीवास्तव है। अब अमिताभ बच्चन को दर्शक इंकलाब के नाम से जानते तो कैसा महसूस करते? ऐसे ही सलमान खान का नाम अब्दुल रशीद था और रजनीकांत (शिवाजी राव गायकवाड़), रेखा (भानुरेखा गणेशन), गुरू दत्त (वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण) जैसे नामों की लंबी फेहरिस्त है जो अपने असली नामों से नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया के दिए नामों से पहचाने गए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD