Country

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की मौत

संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। उनकी मौत 94 साल की उम्र में हुई है। वह काफी वक्त से बीमार थे और अक्टूबर में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनसे मिलने अस्तपाल पहुंचे थे। यही नहीं सपा ने उनको लोकसभा चुनाव के लिए से उत्तर प्रदेश की संभल सीट से उम्मीदवार भी बनाया था। शफीकुर्रहमान के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे। बर्क 1996 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। 2014 में बीजेपी की लहर के दौरान भी शफीकुर्रहमान बर्क अपनी सीट बचाने में सफल रहे है। वे अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे है। मुस्लिमों के हितों को लेकर भी वह हमेशा मुखर रहते थे। शफीकुर्रहमान बर्क उन सांसदों में रहे हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। पीएम मोदी ने एक बार सदन में उनकी जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद पूरा सदन तालियों की गूंज उठा था। असल में मोदी सरकार ने पिछले दिनों संसद का विशेष सत्र बुलाया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के पहले दिन सदस्यों को संबोधित किया था और कहा था कि 93 साल की उम्र होने के बावजूद सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन में बैठे हैं। सदन के प्रति ऐसी निष्ठा और ईमानदारी हर सदस्य के अंदर होनी चाहिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD