Country

पीएम मोदी को ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ कहने पर राहुल गांधी को EC का नोटिस

चुनाव आयोग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ कहकर संबोधित करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है । उन्हें शनिवार शाम तक इस नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक भाषा में आलोचना करने पर बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि एक वरिष्ठ नेता के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना अशोभनीय है। इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए गांधी को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है, “आदर्श आचार संहिता नेताओं को अपने विरोधियों के खिलाफ निराधार आरोप लगाने से रोकती है।”

राजस्थान के बायतु में एक रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पनौती ‘ कहकर उनकी आलोचना की थी। इसके अलावा ‘अति अमीरों के लिए कर्ज माफी’ को लेकर भी प्रधानमंत्री की आलोचना की गई। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। चुनाव आयोग को दिए अपने बयान में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले नौ साल में उद्योगपतियों को 14 लाख करोड़ रुपये की कर्ज माफी का आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं है।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD