sport

यूरोप के सबसे बड़ा टूर्नामेंट का आगाज आज, विजेता होंगें मालामाल

खेलों की दुनियां में यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट यूईएफए चैम्पियंस लीग की शुरुआत आज  से हो रही है। 64 साल पुराने इस टूर्नामेंट में 32 टीमें  भाग लेंगी। चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे। यह फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की टीम की इनामी राशि से 143 प्रतिशत ज्यादा है। फ्रांस को पिछले साल फाइनल जीतने पर 260 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिले थे। इस बार फाइनल मुकाबला इंस्ताबुल के अतातुर्क स्टेडियम पर 30 मई 2020 को खेला जाएगा।

यूईएफए चैम्पियंस लीग में सबसे अधिक गोल रोनाल्डो ने दागे हैं। उन्होंने कुल 162 मैच में 126 गोल दागे हैं। इनमें से 105 गोल सिर्फ रियाल मैड्रिड के लिए ही किए थे। 15 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड और छह गोल युवेंटस के लिए किए। दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले। उन्होंने 135 मैच में 112 गोल दागे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD