Country

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली -एनसीआर  में लागू होगा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान

दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू हो रहा है। जिसके चलते  दिल्ली और एनसीआर के लोगों को  प्रदूषण से इससे बड़ी राहत मिलेंगी। इस ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसमें किसी को छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा भी कई और पाबंदियां भी इस प्लान के तहत लागू होंगी।
प्रदूषण इंडेक्स की बात की जाये तो दिल्ली का इंडेक्स मीटर को पार कर जाता है। साथ ही कुछ इलाके ऐसे हैं वहां के लोगों को साँस तक लेने में भी समस्या है। इन सबको देखते हुए आज से दिल्ली एनसीआर में ईंट भट्ठे भी वही चलाए जा सकेंगे, जो जिग जैग तकनीक अपना चुके होंगे।प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के मुताबिक, स्टोन क्रसर, सीमेंट मिक्सर जैसे धूल मिट्टी बढ़ाने वाली जगहों पर प्रदूषण की रोकथाम के पुख़्ता इंतज़ाम किए जाएंगे, ताकि इनकी वजह से हवा में धूल मिट्टी ना बढ़े। सड़कों और गलियों में लगातार स्वीपिंग मशीनों के जरिए सफाई का काम किया जाएगा।साथ ही पानी का छिड़काव भी लगातार किया जाएगा। ईपीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में कूड़े को जलाने पर रोक रहेगी। इसके अलावा सभी निर्माण कार्यों की भी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इनकी वजह से प्रदूषण नहीं बढ़ रहा है। ओड-इवन जैसी योजनाओं को लागु किया जायेगा।
जब भी हरियाणा , पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में किसानों के  फसल काटने का सीजन आता है तो इस सीजन में  दिल्ली -एनसीआर में  प्रदूषण से कोहरे की सफ़ेद चादर छा जाती है। दरअसल हम बात कर रहे है किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने की फसलों की आखरी में जब किसान अपने -अपने खेतों  की परालियो को इक्ठा कर उनको जलाते  है तो हवा में जो  प्रदूषण होता है उसका सीधा असर दिल्ली -एनसीआर के लोगों पर दिखाई देता है। इसके चलते  ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को लागू किया जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD