जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के एक जवान को अगवा कर हत्या कर दी। अपहृत जवान का नाम औरंगजेब है और वह पुंछ जिले का निवासी है। औरंगजेब ईद के मौके पर अपने घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि औरंगजेब को घर जाने के रास्ते से अपहरण किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगवा किया गया जवान उस कमांडो ग्रुप का हिस्सा था, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था। राज्य पुलिस, सभी अगवा जवानों की तलाश के लिए इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
अपहृत जवान का आतंकियों ने की हत्या
