केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में अव्वल मानी जा रही हैं। अपने तीखे तेवरों के चलते नौकरशाहों से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तक खौफ पैदा करने वाली स्मृति ईरानी को पीएम मोदी ने कपड़ा मंत्रालय के साथ-साथ महिला एवं बाल कल्याण विभाग का मंत्री बना उन्हें अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष को चुनाव हराने का पुरस्कार दिया है। ऐसे में ‘मास्टर किलर’ बन चुकीं स्मृति ईरानी के जलवों में बढ़ोतरी होनी स्वाभाविक है। गत् सप्ताह जब वे अपने नए मंत्रालय का कार्यभार संभालने मंत्रालय पहुंचीं तो फोटोग्राफर और मीडिया के बार-बार अनुरोध करने पर भी स्मृति ने अपने मंत्रालय के नौकरशाहों संग फूलों का गुलदस्ता लेते औपचारिक फोटो पोज देने से इंकार कर दिया। जब पत्रकारों ने फूलों के बुके संग एक फोटो खिंचवाने का स्मृति से अनुरोध किया तो उनका जवाब था कि वे इन गुलदस्तों को अपनी पत्नियों के लिए लेकर जा सकते हैं।
जलवे स्मृति के
