उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि लोग कहते हैं कि सीता जी का जन्म धरती के अंदर से निकले घड़े में हुआ, इसका मतलब है कि रामायण काल में भी टेस्ट ट्यूब बेबी की अवधारण जरूर रही होगी। इससे पहले दिनेश शर्मा ने कहा कि पौराणिक पात्रों ‘संजय’ और ‘नारद’ को वर्तमान समय में सीधे प्रसारण और गूगल से जोड़कर देखा जा सकता है।
रामायणकाल में भी होते थे टेस्ट ट्यूब बेबी”
