वर्ल्ड कप 2019 में लगातार चार मैच जीतने वाली भारतीय टीम आज मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी। टीम इंडिया की निगाहें सेमीफाइनल पर हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से मिले सबक के बाद टीम को कुछ कमियों में सुधार करने की जरूरत है।
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में विफल रही थी । इस कारण मध्यक्रम पर दबाव आ गया और टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। राहुल हालांकि अच्छी लय में चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर खेलने वाले कप्तान विराट कोहली हालांकि बढ़िया लय में नजर आ रहे हैं। लेकिन वह अभी तक अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल सके हैं। टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक बनाने वाले कोहली को अब बड़ी पारी खेलने की दरकार है।
टीम और टीम प्रबंधन की मुख्य चिंता महेंद्र सिंह धौनी की धीमी बल्लेबाजी और उनका बल्लेबाजी क्रम होगा । धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद में 28 रन बनाए। इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा। यहां तक कि पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनके रवैये पर सवाल उठाए थे। धौनी को विंडीज के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाने होंगे।
भारतीय टीम का मध्यक्रम अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और धौनी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। केदार जाधव को हालांकि अभी तक ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली है। ऐसे में टीम प्रबंधन जाधव को धौनी से पहले बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं।
वेस्टइंडीज की टीम छह में से सिर्फ एक मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन विंडीज टीम किसी अन्य टीम का समीकरण बिगाड़ने का माद्दा रखती है। टीम की सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी रही है। आंद्रे रसेल चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर शीर्षक्रम के बल्लेबाज सुनील अंबरीश को मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में धमाकेदार शतक जड़ने वाले ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट को टीम प्रबंधन ऊपरीक्रम पर मौका दिया जा सकता है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, इर्विन लुइस, शाई होप, डेरेन ब्रावो और कप्तान जेसन होल्डर पर भारतीट टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होगा।