Country

पत्रकार सुधीर चौधरी को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

पत्रकार सुधीर चौधरी को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

पत्रकार सुधीर चौधरी को इन दिनों पाकिस्तान से फोन आ रहे हैं और जान से मारने की धमकी मिल रही है। सुधीर चौधरी को सोमवार से पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उनके मोबाइल और व्हाट्सएप अकाउंट पर पाकिस्तान के कई मोबाइल नंबरों से उकसाने वाले संदेश और तस्वीरें भेजी जा रही हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सुधीर चौधरी को धमकी भरा वाट्सएप कॉल आ रहे हैं उसमें बार-बार कहा जा रहा है कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। धमकी देने वालों का यह भी कहना है कि वह उनके खिलाफ केरल में दर्ज एफआईआर के बारे में सब जानता है और जल्दी ही उनके खिलाफ ऐसी ही कई अन्य एफआईआर दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में दर्ज कराई जाएंगी।

सुधीर चौधरी का कहना है कि उन्हें उनके मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर उकसाने वाले मैसेज और फोटो भेजे जा रहे हैं। इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुधीर चौधरी ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बलोचिस्तान को लेकर उन्हे धमकी दी जा रही है।

पिछले 24 घंटे से उन्हें पाकिस्तान से लगातार वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे हैं। आरोपी अभिनंदन वर्धमान की तस्वीरें भेजकर लिख रहे हैं-इसका हश्र याद है? कहते हैं कि बलोचिस्तान लेकर तो देखो। इसके साथ ही सुधीर का सवाल है कि मेरा फ़ोन नम्बर इन सब लोगों के पास कैसे पहुँचा? ये जानकारी उन्हें कौन दे रहा हैं? जिहाद पर दिखाई जा रही खबर से पाकिस्तान बेचैन क्यों है? फिलहाल दिल्ली पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD