मध्यप्रदेश की सियासी उठापटक के बीच आज बुधवार दोपहर 2.50 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ भाजपा नेता जफर इस्लाम थे, जो सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के मुख्य सूत्रधार रहे हैं। सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से 27 घंटे पहले इस्तीफा दे दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी के हेडक्वार्टर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
Delhi: #JyotiradityaMScindia joins BJP at party headquarters, in the presence of party president JP Nadda. pic.twitter.com/YiF3hMXJav
— ANI (@ANI) March 11, 2020
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में सिंधिया को सदस्यता दिलाई। सिंधिया थोड़ी ही देर में भोपाल के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि वे शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शुक्रवार को ही मध्यप्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है।
खबरें आ रही हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सिंधिया के पार्टी में आने से नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी आलाकमान के सामने जाहिर भी कर दी है। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा, “मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया।”
Jyotiraditya Scindia: I would like to thank JP Nadda ji, PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah that they invited me to their family and gave me a place in it. pic.twitter.com/HA1z21HPyK
— ANI (@ANI) March 11, 2020
सदयस्ता ग्रहण करने के बाद सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान त्रस्त है, नौजवान बेबस है। रोजगार कम हुआ और करप्शन बढ़ा हैं। मेरा मन दुखी और व्यथित है। सिंधिया ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी। लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों के ऋण माफ़ करने की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है।” कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व को लेकर सिंधिया ने बोले कि कांग्रेस पार्टी पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा नये नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही है।
Jyotiraditya Scindia: I can say with confidence that the aim of public service is not being fulfilled by that party (Congress). Besides this, the present condition of the party indicates that it is not what it used to be. pic.twitter.com/AGTK1zZwbe
— ANI (@ANI) March 11, 2020
साथ ही उन्होंने कहा, “मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण है। एक 30 सितंबर, 2001 जब मैंने अपने पिता (माधव राव सिंधिया) को खोया और दूसरा 10 मार्च, 2020 जब मेरे जीवन का नया दौर शुरू हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश की सेवा कांग्रेस में रह कर नहीं हो सकती थी।”
Jyotiraditya Scindia: There have been 2 life changing events for me – one, the day I lost my father and the second, yesterday when I decided to choose a new path for my life…The Congress party is not anymore the party that it was earlier. pic.twitter.com/ZQDx8pC7wM
— ANI (@ANI) March 11, 2020
सिंधिया को सदस्यता ग्रहण कराने के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, “आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं। भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है।”
आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं।
भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है: श्री @JPNadda pic.twitter.com/nM2gF2fVDJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 11, 2020
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सिंधिया का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता सिंधिया का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दल लोकतांत्रिक है और सिंधिया परिवार हमारे सदस्य की तरह है।
हमारे लिए राजमाता जी आदर्श और हम सब के लिए वो एक दृष्टि और दिशा देने वाली नेता रही हैं।
उन्होंने पार्टी को शैशव काल से उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया।
मैं अपनी ओर से और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं: श्री @JPNadda
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 11, 2020