Country

दिल्ली में नहीं हो पाया गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2019 मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी का गठबंधन करने का सपना अधूरा रह गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को आम आदमी पार्टी गठबंधन का फॉर्मूला लेकर एक बार फिर कांग्रेस के पास पहुंची थी। लेकिन की ओर से गठबंधन से साफ इंकार कर दिया गया।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर लोकसभआ चुनाव लड़ेगी।
राजनीति हलकों में पहले से चर्चा चल रही थी कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर करीब-करीब सहमति बन गई है। बताया जा रहा था कि कांग्रेस और आप तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को खड़ा किया जा सकता है। पर आज शिला दीक्षित ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सर्वसम्मति से दिल्ली में गठबंधन न करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की अपनी इच्छा जताई थी। लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग को कोई तवज्जो नहीं दी। इसके बाद आप ने बीते शनिवार को दिल्ली की छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD