देश में बैशक लोकतांत्रिक व्यवस्था चल रही है, लेकिन खाप पंचायतों का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है। खाप पंचायतों के तुगलकी फरमान पहले हरियाणा में दिए जाते थे। लेकिन अब राजस्थान भी इस मामले में पीछे नही रहा है।
यहा के सीकर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक चाची और भतीजे को भरी पंचायत के सामने नंगा करके नहलाया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी। जिनमें महिलाएं , बच्चे और पुरुष शामिल थे।
लेकिन किसी ने भी इस जघन्य अपराध करने से रोकने को आवाज नहीं उठाई , बल्कि इसके उलट लोग फोटो खींचते रहे और वीडियो बनाते रहे। चाची – भतीजे को यह अनोखी कुछ दिन पूर्व एक वीडियो वायरल होने पर दी गई। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में चाची – भतीजा प्रेमालाप कर रहे थे। इस मामले पर राजस्थान पुलिस की रहस्यमय चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
यह घटना सीकर जिले की नेछवा ग्राम पंचायत के सोला गांव की बताई जा रही है। जहा कुछ समय पहले सांसी समाज से जुड़े और रिश्ते में चाची-भतीजा लगने वाले युवक-युवती का एक वीडियो वायरल हो गया था। इस विडियो के सामने आने पर खाप पंचायत के लोग इकट्ठे हुए और शुद्धिकरण के नाम पर युवक-युवती को बिना कपड़ों के सभी के सामने नहलाने का फरमान सुनाया।
चौंकाने वाली बात यह है कि सजा सुनाने वाले पंचों में से एक सरकारी नौकरी से रिटायर हैं तो एक व्यक्ति ऐसा भी है जो वर्तमान में सरकारी कर्मचारी भी है। बताया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी है। लेकिन वह खाप पंचायत के खौफ से रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं।