Country

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत 40 गंभीर घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत 40 गंभीर घायल

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक बस और कार के भीषण एक्सीडेंट में दुखद खबर आ रही है। कार और बस के एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह हादसा आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे के बीच कन्नौज में हुआ। जहां बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी। ऐसा बस के अनियंत्रित होने पर हुआ बताया जा रहा है । इसके बाद कार नीचे खाई में जा गिरी।

बमुश्किल लोगों को निकाला जा सका। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अब तक 40 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। हालांकि, इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन सवाल एक बार फिर वही है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर होने वाली मौतों का आंकड़ा थम क्यों नहीं रहा है?

इस एक्सप्रेस वे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब तक सैकड़ों लोग इन दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा चुके हैं। गौरतलब है कि प्रदेश की पिछली अखिलेश यादव सरकार में इस हाई वे का निर्माण हुआ था। याद रहे कि यह देश का सबसे बडा हाईवे है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD