दिल्ली में दो बार सरकार बना चुकी , पंजाब में पहले ही चुनाव में भाजपा और अकाली दल को पछाड़ मुख्य विपक्षी दल बन चुकी , आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रही है l पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रूबेन मसकारेन्हास में पीटीआई संवाद एजेंसी को बताया कि भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है कभी बेहद प्रगतिशील राज्य महाराष्ट्र आज बाढ़ , सूखा , किसानों की आत्महत्या , बेरोजगारी और नाकाम कानून व्यवस्था का गढ़ बन चुका है l विपक्षी दल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कमजोर बताते हुए उन्होंने आप के चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी l विपक्षी दलों से गठबंधन के मुद्दे पर ने रूबेन ने कहा कि लगभग 50 सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है बाकी सीटों पर गठबंधन किया जा सकता है
विस्तार को आतुर आप , लड़ेगी महाराष्ट्र चुनाव
