आम चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे देश की सियासत गरमाने लगी है। कई राजनीतिक दलों ने इसके लिए अभी से अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन भी शुरू कर दिया है। चर्चा है कि कई दिग्गज राजनेता ऐसे हैं जो अगले चुनाव में नहीं दिखेंगे। कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, के चंद्रशेखर राव या मायावती अभी तुरंत रिटायर नहीं हो रहे हैं लेकिन कई नेता हैं जो सक्रिय राजनीति से रिटायर होने वाले हैं और वे आम चुनाव नहीं लड़ेंगे। कम से कम चार दिग्गज नेताओं के बारे में बताया जा रहा है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। ये नाम हैं कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, जेडीएस के एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन। इनमें से दो नेता एचडी देवगौड़ा और शिबू सोरेन पिछली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे और हार गए थे, जिसके बाद वे राज्यसभा में चले गए थे। इन दोनों का कार्यकाल 2026 में खत्म होना है। ऊपर से दोनों की सेहत भी बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए दोनों लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, वहीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के बारे में बताया जा रहा है कि वे कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य बन सकती हैं। गौरतलब है कि अगले साल मार्च में होने वाले राज्यसभा के दो वार्षिक चुनावों में कर्नाटक में भी चुनाव होना है। अगर सोनिया गांधी राज्यसभा में जाती हैं तो इसका मतलब होगा कि वे रायबरेली से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस बात की चर्चा पहले से हो रही थी। अगर वे नहीं लड़ती हैं तो यह भी बहुत दिलचस्प होगा कि कांग्रेस किसको वहां से लड़ाती है। क्योंकि अमेठी और रायबरेली सीट हमेशा गांधी परिवार के पास रही है या परिवार के बहुत करीबी व्यक्ति के पास। पिछली बार राहुल अमेठी से हार गए थे। इस बार वे लड़ेंगे या नहीं यह सस्पेंस है। उधर नेशनल कॉन्फ्रेंस में यह तय होने की खबर है कि फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उम्र और खराब सेहत के हवाले वे रिटायर हो रहे हैं।
अगले चुनाव में नहीं दिखेंगे कई दिग्गज!
