हर साल की तरह इस साल की भी मिस यूनिवर्स का प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के जॉर्जिया अटलांटा में हुआ। इस साल साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब अपने नाम किया। जोजिबिनी ने दुनियाभार की 90 सुंदरियों के हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। अमेरिका के अटलांटा में रविवार को मिस यूनिवर्स 68वें का समारोह हुआ।
भारत की तरफ से वर्तिका सिंह ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन वह शीर्ष दस में जगह नहीं बना पाईं 26 साल की जोजिबिनी लैंगिक भेदभाव के खिलाफ सक्रिय तौर पर खड़ी होने वाली एक्टिविस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं
वह सोशल मीडिया पर लिंग संबंधी रूढ़ियों के खिलाफ कैंपेन भी चला चुकी हैं। कोलंबिया, फ्रांस, आइसलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पेरू, पुएर्टो रीको, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स की सुंदिरयों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। जैसे ही जोजिबिनी के नाम की घोषणा हुई, वह खुशी के मारे रो पड़ीं। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी तालियों से उनका स्वागत किया। लेकिन उनसे एक प्रश्न पूछने पर जो उन्होंने उत्तर दिया उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया।
प्रश्न पूछा गया था कि ”सुंदरता का क्या अर्थ होता है ?
जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं जिस स्किन कलर के साथ जिस देश में पैदा हुई वहां पारंपरिक अर्थों में मुझे सुंदर नहीं माना जाता था। मैं चाहती हूं कि यह खिताब जीतकर में लौटूं तो मेरे देश के बच्चे मुझे देखें और गर्व से भर जाएं। वो मुझमें अपना एक अक्स देखें।’
ReplyForward |