sport

मोहम्मद शमी के नाम पर बनेगा स्टेडियम

 

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सेमी फाइनल में 7 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। जिसके चलते शमी को बेहद प्रशंसा हासिल हुई और दर्शक उनकी गेंबाजी के दीवाने हो गए। दर्शकों द्वारा सेमी फाइनल की जीत को भी शमी फाइनल के नाम से सम्बोधित कर मनाया गया। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के चलते देश ने विश्वकप भारत के नाम सोच ही लिया था, लेकिन बदकिस्मती से जीत नहीं पाए। इसके बावजूद भी थोड़ी उदासी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को 11 मैच जीतने की न केवल दर्शकों ने बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा भी सराहना की गई। भारतीय टीम की प्रशंसा के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा कई घोषणाएं की गई हैं।

 

वर्ल्ड कप तक पहुंचने और कड़ी मेहनत करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाकर कई नए रिकॉर्ड भी बनाये हैं। विराट कोहली ने 50वा शतक बनाकर पुराना रिकॉर्ड तोडा वहीं रोहित शर्मा की कॅप्टेन्सी सभी को बेहद पसंद आई। क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के चलते न केवल वह बल्कि उनका गांव सहसपुर अलीनगर भी चर्चा में आ गया है। प्रशासन ने उनके प्रदर्शन के चलते उनके गांव में मिनी स्टेडियम और जिम बनवाने की घोषणा की है।

शमी के गांव में पहुंचे अधिकारी

शुक्रवार को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित शमी के गांव का दौरा किया। स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए शमी का परिवार गांव में ही रहता हैं। शमी का भी यहां आना जाना लगता रहता है। शमी के विश्वकप में चमकने के बाद ग्रामीण ही नहीं बल्कि आस पास के लोगों में भी खुशी का माहोल है।

मंत्री ने दिए संकेत

ज़िले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार भी उनके गांव को विकसित करने की बात कर चुके हैं। बहरहाल प्रशासन ने युवा कल्याण विभाग की तरफ से गांव में मिनी स्टेडियम बनवाने का निर्णय लिया है। दोपहर 12 बजे मुख्य विकास अधिकारी अपने साथ एडीओ पंचायत नितिन जैन, ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ब्रजभान सिंह, जूनियर इंजीनियर एके मित्तल को साथ लेकर गांव पहुंच गए।

यहां ग्राम प्रधान नूरे शबा ने स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन दिखाई गई है। जिस पर साफ सफाई कराने के निर्देश सीडीओ ने अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। जमीन की पैमाइश आदि का कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। सभी अधिकारियों के साथ वह शमी के फार्म हाउस पर भी पहुंचे, ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD