Country

भारतीय नागरिकों पर नेपाल पुलिस ने फिर चलाई गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल

भारतीय नागरिकों पर नेपाल ने फिर चलाई गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल

एक बार फिर नेपाल की तरफ से भारतीय नागरिकों पर फायरिंग किया गया है। शनिवार की रात भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस ने बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर में तीन भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक के घायल होने की खबर है।

घायल युवक का नाम जितेन्द्र कुमार सिंह है और वो 25 साल के हैं। जितेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में पहले भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक को घायल होने के बाद स्थानीय ग्रामीण ने इलाज के लिए लाकर भर्ती कराया था। जितेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, जितेंद्र कुमार सिंह शनिवार की रात लगभग साढ़े सात बजे अपने दो साथी अंकित कुमार सिंह और गुलशन कुमार सिंह के साथ अपनी मवेशी ढूंढने भारत-नेपाल सीमा स्थित माफी टोला के समीप गांव से बाहर खेत की तरफ गए थे। जहां नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल पुलिस ने इन युवकों पर अचानक फायरिंग कर दी जिसमें जितेंद्र कुमार सिंह को गोली लग गई है।

उसके बाद जितेंद्र को उनके साथियों और गांव के लोगों ने घटनास्थल से उठाकर घर लाए। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और 12वीं बटालियन के एसएसबी फतेहपुर को दी गई। घटना के बाद कल भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बना रहा।

नेपाली पुलिस की तरफ से फायरिंग की इस घटना के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी अलर्ट है। इधर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का दौर भी जारी है। पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों के बीच विशेष बैठक चल रही है।

एसएसबी 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बिरेन्द्र चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुअ बताया, “नेपाल पुलिस की फायरिंग में युवक जितेंद्र कुमार सिंह के कंधे पर एक गोली लगी है। जिसका इलाज पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में किया गया फिर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल युवक का पूर्णिया में इलाज चल रहा है। फिलहाल इस मामले में अभी जांच चल रही है।”

वहीं किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने कहा, घटना भारतीय क्षेत्र में नहीं हुई है, घटनास्थल नेपाल है। फिलहाल घटना को लेकर जांच की जा रही है। पूरी तरह जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। टेढ़ागाछ के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जो संबंधित (घायल) व्यक्ति हैं उनसे भी इस मामले में बात की जाएगी।”

गौरतलब है कि बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर पिछले महीने 12 जून को नेपाली पुलिस ने 5 भारतीय लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें 25 साल वर्षीय विकेश कुमार की मौत हो गई था। जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए थे। इसके अलावा एक और नागरिक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD