sport

न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया, इसके साथ सीरीज भी गंवाया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरे वनडे में 22 रनों से भारत हार गया। इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने गंवा दिया। इस सीरीज का पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2-0 से बढ़त बना ली है।

अब इस सीरीज का आखरी वनडे 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इसके पहले टीम इंडिया ने टी-20 में नूजलैंड को व्हाइट वॉश किया था। अब भारत को आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश होने से बचने की कोशिश करेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने के तरफ से पारी की शुरुवात करने आए गप्टिल और निकोल्स। उन्होंने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। भारत ने 17वें ओवर में हेनरी निकोल्स के रूप में पहला विकेट लिया। उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया।

इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने टॉम ब्लंडेल को 22 रन पर आउट किया। इसके बाद गप्टिल ने तेजी से रन लेने के प्रयास में ठाकुर के थ्रो पर रन आउट हो गए। उस वक़्त न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर 157 रन थे।

इसके बाद जडेजा ने टॉम लाथम को 7 रन पर आउट किया और जिमी नीशाम भी तीन रन पर आउट हो गए। कोलिन डी ग्रैंडहोम पांच रन पर ठाकुर ने पवेलियन भेजा। जबकि चहल ने मार्क चैपमैन एक रन पर बॉलर के हाथ में ही कैच मार बैठे।

उस समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 200 रन भी पार नहीं कर सकेगी। जब टिम साउदी को तीन रन पर चहल ने आउट किया उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन था।

उसके बाद रोस टेलर ने नौवें विकेट के लिए काइले जैमीसन के साथ 51 गेंद में 76 रन की साझेदारी की। वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जैमीसन 24 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए। टेलर ने 61 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

वहीं दोनों की 50 रन की साझेदारी 35 गेंद में पूरी हुई।  न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाए। मार्टिन गप्टिल ने 79 गेंद में 79 रन बनाए। वह अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उसने सात विकेट 55 रन पर गंवा दिए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिए।

इसके जवाब में उतरी भारत ने 48.3 ओवर में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मंयक अग्रवाल ने किया। भारत की बेहद खराब शुरुआत हुई। भारत ने 28 रन पर ही पहला विकेट खो दिया।

मयंक अग्रवाल 20 रन पर आउट हुए। उसके बाद पृथ्वी शॉ के रूप में टीम इंडिया का दूसरा झटका लगा। वह 19 गेंदों में 24 रन बनाकर शॉ वापस लौटे। 10वें ओवर में कप्तान विराट कोहली को क्लीन बोल्ड हो गए। वह 25 गेंदों में 15 रन बनाए। 14वां ओवर पर केएल राहुल भी क्लीन बोल्ड हो गए।

https://twitter.com/ICC/status/1226084110579400704

राहुल आठ गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए। 21वां ओवर में केदार जाधव 9 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने चार नंबर पर खेलते हुए उन्होंने पहले वन-डे में शतक लगाया था, जबकि इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेले। वह 57 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।

शार्दुल ठाकुर 18 रन पर आउट हो गए। 44वें ओवर में  नवदीप सैनी ने 49 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 5 चौके भी निकले। युजवेंद्र चहल 12 गेंदों में 10 रन बनाकर रन आउट हुए। रवींद्र जडेजा के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा। 48.3 ओवर्स में 251 रन पर भारतीय पारी सिमट गई।

काइल जैमीसन अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैच ऑफ द मैच’ बने। मैच के बाद जैमीसन ने कहा, “मैं इस काफी खुश हूं। हम सिर्फ 50 ओवरों तक खेलने की कोशिश कर रहे थे। मेरी कोशिश टेलर के साथ विकेट पर खड़े रहने की थी।”

अपनी बॉलिंग के बारे में जैमीसन ने कहा, “पहला विकेट हासिल करके जो आराम मिला वो बेहतरीन था। मैंने ज्यादा रन भी नहीं दिए। इंटरनेशनल क्रिकेट काफी दबाव वाला है लेकिन इसमें मजा आता है।”

इस मैच में शमी को आराम दिया गया था। इस मैच में नवदीप सैनी को मौका मिला। युजवेंद्र चहल 6 बाद वापसी हुई, जबकि कुलदीप यादव को बाहर बैठाया गया। न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी की जगह छह फुट आठ इंच लंबे काइल जेमिसन को उतारा गया था। जेमिसन वनडे डेब्यू करे उधर, मिशेल सेंटनर की जगह मार्क चैपनमैन आए।

NZ-273/8 (50.0 ov)
बल्लेबाजRB4s6sSR
मार्टिन गप्टिल

run out (Shardul Thakur)
797983100.00
हेनरी निकोल्स

lbw b Yuzvendra Chahal
41595069.49
टॉम ब्लंडेल

c Navdeep Saini b Shardul Thakur
22253088.00
रोस टेलर

not out
73746298.65
टॉम लाथम

lbw b Ravindra Jadeja
7140050.00
जेम्स नीशम

run out (Ravindra Jadeja)
350060.00
कॉलिन डि ग्रैंडहोम

c Shreyas Iyer b Shardul Thakur
581062.50
Mark Chapman

c & b Yuzvendra Chahal
120050.00
टिम साउदी

c Navdeep Saini b Yuzvendra Chahal
3100030.00
Kyle Jamieson

not out
252412104.17
अतिरिक्त रन – (b 4, lb 4, w 6, nb 0, Penalty 0)
मौजूदा रन रेट – 5.46
बल्लेबाजी नहीं की – Hamish Bennett
विकेट पतन – 93-1 (हेनरी निकोल्स 16.5), 142-2 (टॉम ब्लंडेल 26.3), 157-3 (मार्टिन गप्टिल 29.2), 171-4 (टॉम लाथम 33.1), 175-5 (जेम्स नीशम 34.2), 185-6 (कॉलिन डि ग्रैंडहोम 37), 187-7 (Mark Chapman 37.4), 197-8 (टिम साउदी 41.3)
गेंदबाजOMRWECON
शार्दुल ठाकुर1016026.00
जसप्रीत बुमराह1006406.40
नवदीप सैनी1004804.80
युजवेंद्र चहल1005835.80
रविंद्र जडेजा1003513.50
IND-251/10 (48.3 ov)
बल्लेबाजRB4s6sSR
Prithvi Shaw

b Kyle Jamieson
241960126.32
मयंक अग्रवाल

c Ross Taylor b Hamish Bennett
350060.00
विराट कोहली

b Tim Southee
15251060.00
श्रेयस अय्यर

c Tom Latham b Hamish Bennett
52577191.23
लोकेश राहुल

b Colin de Grandhomme
480050.00
केदार जाधव

c Henry Nicholls b Tim Southee
9271033.33
रविंद्र जडेजा

c Colin de Grandhomme b James Neesham
55732175.34
शार्दुल ठाकुर

b Colin de Grandhomme
181530120.00
नवदीप सैनी

b Kyle Jamieson
45495291.84
युजवेंद्र चहल

run out (James Neesham)
10121083.33
जसप्रीत बुमराह

not out
01000.00
अतिरिक्त रन – (b 0, lb 4, w 12, nb 0, Penalty 0)
मौजूदा रन रेट – 5.17
बल्लेबाजी नहीं की –
विकेट पतन – 21-1 (मयंक अग्रवाल 2.3), 34-2 (Prithvi Shaw 5), 57-3 (विराट कोहली 9.4), 71-4 (लोकेश राहुल 13.2), 96-5 (केदार जाधव 20.5), 129-6 (श्रेयस अय्यर 27.3), 153-7 (शार्दुल ठाकुर 31.1), 229-8 (नवदीप सैनी 44.3), 251-9 (युजवेंद्र चहल 47.5), 251-10 (रविंद्र जडेजा 48.3)
गेंदबाजOMRWECON
Hamish Bennett905826.44
टिम साउदी1014124.10
Kyle Jamieson1014224.20
कॉलिन डि ग्रैंडहोम1015425.40
जेम्स नीशम9.305215.59

You may also like

MERA DDDD DDD DD