sport

ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को दी मात

भारत ने हॉकी चैम्पियंस ट्राफी  टूर्नामेंट मेंओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है । चैम्पियंस ट्राफी का यह 37वां और आखिरी आयोजन है। भारत ने दोनों गोल दूसरे क्वार्टर में किए। हरमनप्रीत सिंह ने 17वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर टीम का खाता खोला जबकि मनदीप सिंह ने 28वें मिनट में गोल दागकर इस बढ़त को दोगुना कर दिया।विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना के लिए ड्रैगफ्लिकर गोंजालो पेइलाट ने 30 वें मिनट में एकमात्र गोल किया। अपने पहले चैम्पियन ट्राफी खिताब का सपना देख रहे भारत ने इससे पहले  चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा था। छह देशों के इस टूर्नामेंट की अंक तालिका में भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर है। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारत का टूर्नामेंट में अगला मुकाबला विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से 27 जून को हैै।

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद शोर्ड मारिन की जगह हरेन्द्र को कोच बनाया गया था। राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम ने इस मैच की शुरूआत से ही अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। टीम ने अपने खेल को वहीं से आगे बढ़ाया जहां पाकिस्तान के खिलाफ उसने मैच छोड़ा था। पिछले कुछ समय से कमजोर साबित हो रही भारतीय रक्षापंक्ति ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया जबकि फारवर्ड पंक्ति में रमनदीप सिंह की कमी के बावजूद टीम मजबूत दिखी।अपना 300वा  अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सरदार सिंह ने मध्यपंक्ति में खेल को नियंत्रित करने के साथ फारवर्ड पंक्ति के साथ अच्छे से तालमेल बैठाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD