entertainment

ओल्ड के लिए गोल्ड बना ओटीटी

जब से ओटीटी प्लेटफार्म आया है तब से फिल्मी दुनिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं और इन बदलाओं के चलते उम्र दराज अभिनेत्रियों को फिल्मों में मुख्य किरदार मिलने लगे हैं। ऐसे में इनके प्रसंशकों और फिल्म समीक्षकों का कहना है कि ओटीटी इनके लिए वरदान साबित हुआ है

फिल्मों में कभी मुख्य भूमिका निभा चुकी कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो चालीस की उम्र पार कर चुकी हैं जिससे उन्हें काम करने का मौका बहुत कम ही मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब से ओटीटी प्लेटफार्म आया है तब से इन उम्र दराज अभिनेत्रियों को फिल्मों में मुख्य किरदार मिलने लगे हैं। ऐसे में इनके प्रसंशकों और फिल्म समीक्षकों का कहना है कि ओटीटी इनके लिए वरदान बनकर आया है। इन अभिनेत्रियों में मुखर्जी, ऐश्वर्या राय, तब्बू, करीना कपूर अमीषा पटेल की कुछ फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रीलिज हुई हैं। हेमा मालनी ने भी फिर से फिल्मों में काम करनी की इच्छा जताई है। वहीं 40 की उम्र पार कर चुकी करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जा’ और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ भी रिलीज होने जा रही है। दोनों ही अभिनेत्रियों अपनी-अपनी फिल्मों का प्रचार भी खूब कर रही हैं। शिल्पा तो काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। फिल्म सुखी के ट्रेलर में वो युवा अभिनेत्री को टक्कर देती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ 47 वर्षीय अमीषा पटेल को ‘गदर-2’ ने संजवीनी देने का काम किया तो तब्बू कई फिल्मों में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शिल्पा शेट्टी की हो रही है।

करीना कपूर: ओटीटी पर डेब्यू के लिए करीना कपूर पूरी तरह तैयार है। उनकी नई फिल्म ‘जाने जान’ इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में करीना पहली बार विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ काम कर रही हैं। जयदीप अहलावत एक टीचर (नरेन) का रोल निभा रहे हैं। नरेन की पैनी नजर अपनी ही पड़ोसन माया डिसूजा (करीना कपूर) पर होती है। माया को पुलिस संदिग्ध समझती है। नरेन अकेले ही चेस खेलता है और पहेलियां बुझाकर करण को हिंट देने की कोशिश करता है। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। करीना की यह पहली ओटीटी फिल्म है इससे पहले आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थी।

शिल्पा शेट्टी: फिल्म ‘सुखी’ की कहानी उन लड़कियों की जिंदगी पर आधारित है जो शादी से पहले एक बिंदास और मॉडर्न जिंदगी जीती हैं, लेकिन शादी के बाद घर संभालना ही उनका पहला कर्तव्य हो जाता है। वह घर परिवार संभालने में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि अपने सपनों के पंखों को उड़ान देना ही भूल जाती हैं। इस फिल्म में भी शिल्पा शेट्टी के साथ कुछ ऐसा ही होता है। जो अपने परिवार को तो ‘सुखी’ रख रही हैं, लेकिन अपना सुख कहीं भूल गई है। एक दिन सुखी के व्हाट्सप ग्रुप में एक मैसेज आता है कि उसका कॉलेज अपने पुराने छात्रों को बुलाकर एक समारोह कर रहा है जिसका नाम है ‘पुनर्मिलन’ समारोह। इस समारोह में उसकी पुरानी सहेलियां भी इकट्ठा हो रही हैं। ये पता लगने के बाद शिल्पा यानी सुखी इस समारोह में जाने का फैसला करती है, लेकिन उसके पति इसकी इजाजत नहीं देते। तब सुखी को ये एहसास होता है कि रुटीन जिंदगी से उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है वो निकल पड़ती है अपने कॉलेज रीयूनियन के लिए और फिर अपनी पुरानी जिंदगी जीती हैं। फिल्म की कहानी आम महिलाओं और लड़कियों के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

अमीषा पटेल: फिल्म ‘कहो न प्यार’ से अमीषा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वर्ष 2001 में फिल्म ‘गदर’ में सकीना के किरदार से उनको अलग पहचान मिली है जिसके बाद उन्होंने ‘क्रांति’, ‘हमराज’, ‘भूल-भूलैया’ जैसी हिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है । इसके बाद अमीषा को एक दो ही फिल्में मिली। 2013 में ‘रेस-2’ और 2018 में ‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म में साइड रोल मिला था। 2013 से अमीषा को कोई भी मुख्य किरदार वाली फिल्म नहीं मिल रही थी। उनका करियर चौपट हो ही रहा था कि एक बार फिर ‘गदर-2’ ने उनको संजीवनी देने का काम किया। अमीषा पटेल को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि 47 साल की उम्र में उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। अब अमीषा को कई वेबसीरीज में काम करने के ऑफर भी मिलने लगे हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन: आखिरी बार फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या को देखा गया था। इसके बाद वो तमिल फिल्मों में काम करने चली गई थी। इसी वर्ष उनकी तमिल फिल्म ‘पोंनियिन सेल्वन-2’ रिलीज हुई। इस फिल्म में उनका अभिनय कौशल कमाल का दिखा है। ऐश्वर्या के सौंदर्य को उनकी पूरी गरिमा के साथ पेश किया गया है। 50 साल की हो चुकी ऐश्वर्या न सिर्फ फिल्म में खूबसूरत लग रही हैं, बल्कि अपने अभिनय कौशल से भी उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। दोनों फिल्मों के तमिल संस्करणों का कलेक्शन कमाल का रहा, हालांकि इनके हिंदी संस्करण उतने प्रभावी नहीं रहे।

तब्बू: इनकी उम्र 52 साल है। इस उम्र में भी उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। पिछले वर्ष तब्बू की ‘भूल-भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ हिट रही थी। इस वर्ष भी उनकी फिल्म ‘कुत्ते’ और ‘भोला’ में भी उनके किरदार की खूब तारीफ हुईं। अब अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म ‘खुफिया’ में वे नजर आएंगी। यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

दीया मिर्जा: ओटीटी प्लेटफार्म से ही दीया ने भी वापसी की है। उन्होंने फिल्म ‘संजू’ के बाद फिल्म ‘थपड’ से बॉलीवुड में वापसी की थी। इसी वर्ष मिर्जा फिल्म ‘भीड़’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने गीतांजलि की भूमिका निभाई थी जो लॉकडाउन में फंसी अपनी बेटी को लेने जाती हैं और रास्ते में खुद ही फंस जाती है। इसके बाद दीया मिर्जा शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के एक खास किरदार में नजर आने वाली हैं। डंकी के बाद दीया फिल्म ‘धक धक’ में भी एक खास रोल में नजर आएंगी।

सुष्मिता सेन: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की आखिरी फिल्म 2010 में ‘नो प्रॉब्लम’ आई थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में काम नहीं किया, मगर 2020 में उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म का रुख किया। उनकी वेब सीरीज ‘आर्य’ का पहला पार्ट 2020 में आया और दूसरा पार्ट 2022 में आया था जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। अभी उनकी नई वेब सीरीज ‘ताली’ भी 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई। सुष्मिता इसमें ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने नए किरदार से दर्शकों का मन मोह लिया। सुष्मिता ने ‘ताली’ के जरिए ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं और उनके उत्थान की बात को बहुत ही गहराई से पेश किया है।

रानी मुखर्जी: ओटीटी प्लेटफार्म आने से महिलाओं की भागीदारी ज्यादा बढ़ी है। अब इस प्लेटफार्म पर महिला मुख्य किरदार में दिख रही हैं। मेरी फिल्म ‘मर्दानी’, ‘हिचकी’,  ‘मर्दानी-2’ ओटीटी प्लेटफार्म से ही सक्सेस हुई है। एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने कहा था कि महिलाओं को फिल्मों में हमेशा महत्वपूर्ण और मुख्य भूमिका मिलनी चाहिए। हालांकि अभी के समय में हम फिल्मों की बजाय ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर महिलाओं का दबदबा ज्यादा देख रहे हैं।’ इसी वर्ष रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसको सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसमें रानी ने देबीना चटर्जी नाम की एक महिला की भूमिका निभाई थी जो अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए जी-जान से जुटी रहती है। मिसेस चटर्जी की कहानी उन तमाम
महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जिनको संघर्ष में किसी का साथ नहीं मिलता। यहां तक कि अपने परिवार और पति का भी नहीं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD