आगामी 2024 लोकसभा की चुनावी भूमि सजने लगी है। भाजपा में कानपुर नगर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दिग्गजों के बीच रस्साकशी तेज हो गई है। मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी 75 की आयु वाले कैटेगरी में हैं इसलिए उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है, ऐसे में यहां से चुनाव लड़ने के लिए कई नेता अभी से जोर आजमाइश कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का नाम लगातार सियासी गलियारों में तैर रहा है। हालांकि खुले तौर पर वह इस बात से इनकार करते हैं कि वह सांसदी का टिकट मांग रहे हैं। उधर उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक बड़ा नाम डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी सामने आ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्राह्मण होने के नाते आगामी लोकसभा चुनाव में कानपुर से उनको चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, इसलिए वह पिछले कुछ महीनों से लगातार कानपुर की सरजमीं पर मेहनत कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अभी तक टिकट के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आए हैं। हालांकि भाजपा की रीतियों और नीतियों को ध्यान में रखते हुए दोनों कद्दावर नेता खुले तौर पर यह बात स्वीकार नहीं करते हैं लेकिन दिल्ली दरबार तक गणेश परिक्रमा के राजनीतिक कयास इस बात के संकेत दे रहे हैं। कानपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रबल दावेदारों में जहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नाम है तो वहीं, कई विधायक भी इस रेस में शामिल हैं।
कानपुर से चुनाव लड़ेंगे पाठक!

