पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद भगतसिंह कोश्यारी को महामहिम राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्ति किया हैं। भगतसिंह कोश्यारी के कद को देखते हुए महाराष्ट्र का राज्यपाल नियूक्त होना भगतदा के कद से सही न्याय है। वो अलग बात है की उत्तराखंड राज्य की मांग को भाजपा के मुख्य एजेंडे व पार्टी के लिए राज्य का ड्राफ्ट तैयार करने वाले भगतसिंह कोश्यारी के साथ राज्य बनने के बाद भाजपा ने अपेक्षित न्याय नहीं किया। देखिए भगतसिंह कोश्यारी से हमारे विशेष संवाददाता कृष्ण कुमार की बातचीत के अंश
प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी सोपी हैं उस पर खरा उतरूंगा -भगतसिंह कोश्यारी
