Country

BJP के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

BJP के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कन्फेरेसिंग के जरिए संबोधित किया। इस कठिन स्थिति में पीएम मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति से महामारी बन चुके कोरोना वायरस से जंग में सभी से सहयोग की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लंबी है, इसलिए न थकना है और न ही हारना है सिर्फ जीतना है। पीएम ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के सामने कुछ संकल्प भी रखे और उन्हें पूरा करने का निवेदन भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ”भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोविड-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज़रूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्त करें।”

कार्यकर्ताओं से अपील

  • गरीबों को राशन के लिए लगातार सेवा अभियान चलाए रखें।
  • किसी की मदद के लिए जाते समय फेस कवर जरूर पहनें। इसे आदत बना लें। अपने साथ-साथ अन्यों के लिए भी मास्क और कवर बनाएं।
  • डॉक्टर-पुलिस-नर्स-बैंक-सरकारी मुलाजिमों का आभार व्यक्त करें, सभी का धन्यवाद करें।
  • आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें और लोगों को भी डाउनलोड करवाएं। कम-से-कम 40 लोगों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाएं।
  • लाखों लोग PM-Cares Fund में दान कर रहे हैं, हर बीजेपी कार्यकर्ता इसमें दान करें और 40 अन्य लोगों से भी ऐसा करवाएं।
  • हर कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और लोगों से भी ऐसा करने को कहें।

इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अपने जारी किए गए सन्देश में निवेदन किया कि पार्टी कार्यकर्ता अपने कार्यालयों और अपने घर में पार्टी का झंडा लगाए। सभी सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें। साथ ही सबसे अपील की गई कि एक वक्त के भोजन का त्याग करें और जो लोग भूखे है उन्हें प्रति सहानभूति दिखाए। इसके साथ ही #FeedtheNeedy कार्यक्रम के अंतर्गत ज़रूरतमंदों के बीच 5+1 पैकेट खाद्य सामग्री वितरण की जाए।

कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया गया है कि सभी कार्यकर्ता अन्य 40 लोगों से पीएम-केयर्स फ़ंड में 100 रुपये का अनुदान कराएं। इसके अलावा अपने बूथ के 40 घरों से संपर्क कर पांच धन्यवाद पत्रों पर हस्ताक्षर कराएं। कार्यकर्ताओं से पार्टी और वरिष्ठ नेताओं के बारे में अपने घर में उपलब्ध साहित्य पढ़ने के लिए भी कहा गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD